नज़रिया न्यूज़, (विकास प्रकाश/विवेक प्रकाश), अररिया।
न्यायमण्डल परिसर मे जिला बार एसोसिएशन के तत्वावधान में बृहत पैमाने पर प्रिंसिपल जिला व सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह के तबादले पर विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।
इस मौके पर जिला अपर सत्र न्यायाधीश सह प्रभारी प्रिंसिपल जिला सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी, फैमिली जज उज्ज्वल कुमार सिन्हा, जिला अपर सत्र न्यायाधीश सेकेंड संजय कुमार रॉय, उत्पाद न्यायधीश प्रथम राजीव रंजन सिंह, उत्पाद न्यायधीश सेकेंड संतोष गुप्ता, सीजेएम अमरेन्द्र प्रसाद, डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव, एसीजेएम-01 अविनाश कुमार, एसडीजेएम पार्थ, जेएम-01 क्रमशः स्कन्द राज, उदयवीर सिंह, प्रणव कुमार, विकास कुमार, राजन कुमार, संतोष कुमार, गजेन्द्र कुमार चौरसिया, आशीष आनंद सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण सहित कोर्टकर्मी उपस्थित रहे।
विदाई समारोह के बावत वरीय अधिवक्ता कृष्ण मोहन सिंह ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर जिला जज के सुखद भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप जल्द से जल्द प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टिंग जज बने और अरारिया न्यायमण्डल की प्रगति में सहायक सिद्ध होवे।
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय व महासचिव कामाख्या यादव ने संयुक्त रूप से बार अधिवक्ताओं की ओर से कई उपहार भेट किये।
वही वरीय अधिवक्ता सह पीपी लक्ष्मीनारायण यादव ने जिला जज के कार्यकाल की समीक्षा कर उनका अभिनंदन किया।
जिला जज हर्षित सिंह को माल्यार्पण करने वालो मे वरीय अधिवक्ता लक्ष्मीनारायण यादव, केएम सिंह, देबू सेन, विनय कुमार ठाकुर, अशोक कुमार वर्मा, देवेन्द्र मिश्रा, केएन विश्वास, श्याम लाल यादव, कृपा नंद मंडल, प्रभा मंडल, प्रीतम कुमार, नरेन्द्र झा, एलपी नायक, नृपेंद्र सिंह, अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय व महासचिव कामाख्या प्रसाद यादव रहे।
मंच का सफल संचालन अधिवक्ता अजय कुमार सिंह ने की।
जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला बार एसोसिएशन के महासचिव कामाख्या प्रसाद यादव ने की।