संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया
पलासी प्रखंड के रामनगर पंचायत के सतघरा गांव से डेंगा चौक तक जाने वाली मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क की स्थिति बरसात के प्रारंभिक दिनों में ही काफी खराब हो गई है वहीं जिससे इस इलाके के आधा दर्जन से अधिक गांव के हजारों लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा हैं वहीं इस इलाके के सतघरा व मरिचगांव व हाटगांव व रामनगर व कचना व तरबी आदि गांव के लोगों को रोजमर्रा का सामान के लिए डेंगा चौक आना पड़ता है वहीं मुख्य रूप से हाटगांव के पास सड़क के गड्ढों में पानी और कीचड़ से भर गया है वहीं स्थानीय मोहम्मद सुलेमान व मोहम्मद रागिब व मोहम्मद कलाम व मोहम्मद यासीन व मोहम्मद जुबैर व मोहम्मद नौशाद मोहम्मद तनवीर आदि ने कहा कि बीते चार पांच वर्षों से इस सड़क की स्थिति नारकीय बनी हुई है वहीं कोई देखने वाला नहीं है वहीं और लोगों ने कहा कि सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो हम लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन करेंगे