आदित्य दत्ता नजरिया न्यूज़ रानीगंज
श्री श्री अनुकुलचंद्र जी सत्संग केंद्र रानीगंज सरवाहा में परम पूज्य आचार्य श्री श्री आचार्य देव का 57वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर सत्संग मंदिर को फूलों से सजाया गया था
प्रात 9:00 बजे से विनती प्रार्थना एवं विभिन्न धर्म ग्रंथो के पाठ पाठ से सत्संग प्रारंभ किया गया। सुनील पंजियार ,राजेंद्र पूर्वी, योगेंद्र मंडल कृष्ण कुमार भगत, कंचन नायक भारती देवी, रेखा देवी ,रानी देवी सोनी देवी,आदि के द्वारा एक से एक भजन प्रस्तुत किया गया। तथा सहप्रतिनिधित्व दिलीप कुमार नायक ने श्री श्री अनुकूल ठाकुर जी की विचारधारा एवं आचार्य देव जीवनी पर आधारित अनेक घटनाओं के लोगों को आगवत कराया।
डॉ दयानंद राउत, सुदेश सिंह, शंभू कुमार महतो, अमित पूर्वे, अरुण कुमार मंडल, आदि ने ज्योति बहन गीता बहन के नेतृत्व में जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण किया सभी गुरु भाई एवं माता ने केक काटकर कार्यक्रम का समापन किया इस मौके पर कई सत्संग वृद उपस्थित थे