सुधाकर कुमार, ज़िला प्रभारी
नजरिया न्यूज़,सुपौल/बिहार
सुपौल लोक सभा अंतर्गत छातापुर विधान सभा क्षेत्र के मध्य विद्यालय छातापुर में अपना किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जलाल प्रसाद सिंह कुशवाहा एवं अन्य नेताओं के द्वारा जनसभा को संबोधित किया गया
जिसकी अध्यक्षता मोहम्मद अकबर के द्वारा किया गया सभा को संबोधित करते हुए अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जय लाल प्रसाद सिंह कुशवाहा ने कहा पहले राजाओं और सामंतों द्वारा अंग्रेजों द्वारा किसानों के साथ की गई नाइंसाफी का अपना पीड़ादायक इतिहास रहा है आजादी के बाद किसानों के दिन बहुर ने की उम्मीद में 70 साल बीत गए लेकिन आज भी देश के विभिन्न हिस्सों में किसानों की आत्महत्याओं की खबरें थमने का नाम नहीं ले रहा है
दूसरी ओर देश के जवानों के शहीद होने पर उनके परिजनों का अपमान हो रहा है आखिर क्या कारण है कोई भी राजनीतिक पार्टियां या सरकार किसानों की वस्तुतः भलाई की बात नहीं किया केवल इतना ही बोला जितना से किसान वोट दे सके उसी का नतीजा है कि कृषि के लिए ना केंद्र और राज्य में ठोस नीति बन पाई इतना ही नहीं किसानों के बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए भी नीति नहीं बनी प्रदेश के शहरों एवं नगरों में आवादी के 30 प्रतिशत लोग बसते हैं वहां सड़कें बिजली स्वास्थ्य चमकाई जा रही है
किंतु यहां 70% किसान बसते हैं वहां ना अस्थाई बिजली है स्वास्थ्य केंद्र नौसर के हैं यह तमाम समस्याएं देहातों में बसने वाले किसानों की है जिसकी बोली ना कोई पार्टी ना सरकार बोलती है आजादी के 70 साल बीत रहे हैं नेताओं ने बहलाने के लिए किसान जागृति यात्रा धरना प्रदर्शन रैली आदि करते रहे हैं किंतु कार्यक्रम खत्म होने के बाद फिर किसान जहां से चला था वही नजर आता है
ना उत्पादन का दाम मिला न फसल बीमा न सम्मान इसलिए किसानों को अपनी बोली बोलनी होगी किसानों को प्रवक्ता बनना होगा सरकार में भागीदारी लेना होगा एमपीएस बनाना होगा जहां कानून बनता है वहां किसान की उपस्थिति नहीं है इसलिए वहां प्रतिनिधि बनकर जाना होगा देश मे 70% किसान है 70 भाग हमारा है का नारा बुलंद करने पर ही किसानों का भला हो सकता सब्र के बांध को ध्वस्त कर सीधा और सीधा किसानों एवं देश हित में किसान पार्टी का गठन कर 100 में 70 सीटों पर चुनाव लड़कर संसद विधायक बनाकर व्यापक रूप से आम और तमाम लोगों की सेवा करने के लिए तैयार होना होगा तमाम किसान भाई गंभीरता से सोचिए और किसी बड़े नेता की प्रतीक्षा ना करें
आप स्वयं नेता बने अब तक दूसरों के लिए संगठन बनाए हैं अब अपने लिए संगठन बनावे चुनाव लड़कर जीते विधानसभा एवं संसद में किसानों की पीड़ा की बात रखें तभी किसानों की बेहतरी के लिए कानून बनेगा तभी होगा देश के किसानों का भला। अपना किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जलाल प्रसाद सिंह कुशवाहा दलित प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार पासवान प्रदेश सचिव उमाशंकर सिंह जिला अररिया जिला अध्यक्ष विमल कुमार मेहता पूर्णिया जिला का जिला अध्यक्ष संजय सिंह के समक्ष सुपौल जिला का जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक का अकबर अली को बनाया गया मुख्य अतिथि पूजा देवी फुल कुमार पासवान प्रवीण कुमार पासवान अशोक कुमार पासवान धनेश्वर मेहता समीद हसमतुला एमडी दिलशाद मनोज पासवान प्रवीण कुमार पासवान नवीन कुमार साह विद्यानाम ठाकुर अशोक कुमार पासवान मिनहाज आलम एमडी फारूक खुर्शीद आलम एमडी सुवेर आलम अकील खान इब्राहिम खान सनोवर अंसारी ताहिर बैठा ईमतियाज शाह सभी भाई एवं बहनों मौजूद थे।