598 Views
फारबिसगंज : भागकोहलिया नहर के समीप से फारबिसगंज पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक बाइक सहित तीन सौ बोतल नेपाली शराब बरामद की गयी है। हालांकि इस दौरान तस्कर को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही। तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया।
इस मामले में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने कहा कि देर रात्रि गुप्त सूचना पर सअनि शिव नाथ यादव, टाइगर मोबाइल जवान अजय कुमार आदि ने भागकोहलिया स्थित नहर पर छापेमारी कर एक ऑटो से तीन सौ बोतल नेपाली शराब बरामद किया है। तस्कर बाईक से साथ जा रहा है। पुलिस को देखकर वो अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल इस मामले में और जांच की जा रही है