राज कुमार सिंह (जिला प्रभारी)
नजरिया न्यूज समस्तीपुर :
दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के दौलत पुर गांव में बीते कल दिनांक 10/6/2019 की घटना में आपसी जमीनी विवाद में दो लोगों की जख्मी हुए थे।जिसमें आज प्राथमिकी संख्या 140/19 दर्ज किया।
आई ओ अभय मिश्रा ने बताया कि प्राथमिकी अभियुक्त के तहत दौलत पुर निवासी वार्ड5 स्व०महमद महमूद के दोनों पुत्र मोहम्मद हमीम एवं मोहम्मद शमीम को गिरफ्तार किया गया है।
जिसे धारा341,323,379,307,314,34 आई पी सी के तहत पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।