अनुमंडल के उजियारपुर प्रखंड स्थित पंचायत समिति भवन पर आज खरीफ अभियान 2019 के अंर्तगत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में जीरो टिलेज विधि से धान की खेती , पैडी ट्रांसप्लान्टर विधि से धान की खेती , खरीफ मक्का की खेती एवं खरीफ मौसम संबंधित सभी फसलों की जानकारी दी गई।
प्रखंड प्रमुख रिंकी कुमारी , प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्री राम नाथ चौधरी, के के प्रसाद जिला परियोजना उप निदेशक आत्मा , प्रखंड जन प्रतिनिधि सहित कृषि समन्यवक , किसान सलाहकार एवं किसान उपस्थित हुए।