दलसिंहसराय रमजान महीने के अंतिम जुम्मे का नवाज मुस्लिम भाइयों ने आज बड़ी शिद्दत के साथ अदा की ।इसक्रम में सरदारगंज,घाट नवादा, मेन बाजार, लोकनाथपुरगंज, चक नवादा सहित अनुमंडल मुख्यालय के अन्य मस्जिदों सहित ग्रामीण इलाकों के मस्जिदों में मुस्लिम भाइयों ने काफी संख्या में शिद्दत के साथ नमाज अदा कर अल्ला ताला से दुआ मांगा ।
इस क्रम में सरदारगंज स्थित मस्जिद पर काफी संख्या में मुस्लिम भाई सड़क पर भी नमाज अदा करते देखे गए।वही सरदार गंज स्थित मस्जिद में मौलाना हाफी कलीम साहब एवं घाट नवादा मस्जिद में मौलाना हाफी शमीम साहब ने अंतिम जुम्मे का नवाज अदा करते देखे गए।