बेगूसराय से भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह की बढ़त की सूचना पाकर अतिउत्साही भाजपा समर्थकों ने जिलाधिकारी के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए गुरुवार को जब आतिशबाजी व नारेबाजी शुरू की तो ऐसी स्थिति बन गई कि शहर में बड़ा बबाल की नौबत आ गई. नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई नहीं की होती तो परिदृश्य कुछ भी हो सकता था. पुलिस ने सबसे पहले शांति व्यवस्था कायम करने की प्राथमिकता तय की और उसमें उसे सफलता भी मिली. पुलिस अब कार्रवाई करने में जुट गई है. अब इस मामले में 3 प्राथमिकी दर्ज की गई है
पुलिस प्रशासन की ओर से एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें 15 अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. वहीं भाजपा समर्थक की ओर दर्ज प्राथमिकी में बेगूसराय से भाकपा प्रत्याशी कन्हैया कुमार व उनके भाई सहित अन्य को अभियुक्त बना गया है. भाकपा की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में रणधीर गुप्ता एवं अन्य ज्ञात-अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है
बताते चलें कि नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक के निकट जिला भाकपा कार्यालय कार्यानंद भवन के सामने भाजपा की जीत की खुशी में कुछ लोग जमा हुए और आतिशबाजी के साथ नारेबाजी शुरू कर दी. जिससेे भाकपा समर्थक उत्तेेेजित हो गए. विवाद बढ़ने पर दोनों ओर से रोड़ेबाजी शुरू हो गई. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ एसपी अवकाश कुमार भी वहां पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस की कार्रवाई में थोड़ी सी देर शहर के परिदृश्य को बदल सकता था. शहर के लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई से राहत की सांस ली थी
सीपीआई समर्थकों का कहना है कि उसकाबे की नीयत से कार्यानंद भवन के सामने छात्र नेता व भाकपा प्रत्याशी कन्हैया कुमार के विरुद्ध आपत्तिजनक नारेबाजी से आक्रोशित भाकपा कार्यकर्ता प्रतिरोध किया. दोनों ओर से रोड़ेबाजी शुरू हो गई, जिसमें भाजपा समर्थक 2 लोग घायल हो गए. दोनों का इलाज अस्पताल में कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंची और मामले को शांत कराया. इतना ही नहीं तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भाकपा कार्यालय में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया, ताकि फिर कोई बवाल खड़ा नहीं हो.
मतगणना में व्यस्त रहने के कारण प्रशासन उस समय गिरफ्तारी जैसी कोई कार्रवाई नहीं कर सकी लेकिन अब इस मामले को लेकर 3 प्राथमिकी दर्ज की गई है. भाकपा के जिला सचिव वह पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय ने भाजपा समर्थक रणधीर गुप्ता सहित ज्ञात-अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई है वही भाजपा समर्थक बेलो कुमार ने भाकपा प्रत्याशी कन्हैया कुमार, उनके भाई प्रिंस कुमार एवं ज्ञात- अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई इधर पुलिस ने भी 15 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई.
उनका कहना है कि जिलाधिकारी द्वारा जिले में चुनाव परिणाम के बाद आतिशबाजी करने को लेकर रोक लगाई गई थी बावजूद इसके कुछ लोग भाकपा कार्यालय के सामने जमा होकर आतिशबाजी करने लगे. उन्हें जब इसकी जानकारी मिली तो पुलिस वहां पहुंची और आतिशबाजी करने वालों को रोकने मेंं लगी थी कि इसी बीच रोड़ेबाजी कर दिया गया. पुलिस द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है