574 Views
राज कुमार सिंह (जिला प्रभारी)
नजरिया न्यूज़ दलसिंह सराय/समस्तीपुर :
समस्तीपुर-बरौनी रेल खंड के बीच अवस्थित स्थानीय दलसिंह सराय रेलवे स्टेशन पर आज ट्रेन से गिरकर थाना क्षेत्र के रामपुर जलालपुर गांव निवासी उपेंद्र पासवान का पुत्र रंजीत कुमार पासवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
जिसे सूचना मिलने के उपरांत आरपीएफ के इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने पहल करते हुए रेल पुलिस के जवान अरुण कुमार एवं मोहन पासवान के साथ आनन-फानन में चिकित्सा हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक डॉ अरुण कुमार के द्वारा उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे समस्तीपुर बेहतर चिकित्सा हेतु रेफर कर दिया। 
बताया जाता है की रंजीत फरीदाबाद से अपनी भांजी की शादी समारोह में भाग लेकर 18606 डाउन जयनगर राँची एक्प्रेस से बापस अपने घर लौट रहा था।