1,111 Views
राज कुमार सिंह (जिला प्रभारी)
नजरिया न्यूज़ दलसिंह सराय/समस्तीपुर :
दलसिंहसराय थाना परिसर में आज तीन कांडों से जुड़े जप्त अवैध शराब को विनष्ट किया गया।इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रवीण मिश्र ने बतलाया कि थाना कांड संख्या 367/18 में 375 एम एल का 19 बोतल, 180 एम एल का 7 बोतल। कांड संख्या 64/19 में 750 एम एल का 7 बोतल। कांड संख्या 65/19 में 750 एम एल का 7 बोतल शराब को विनश्ट किया गया। मौके पर अंचल अधिकारी अमरनाथ चौधरी आदि मौजूद थे।