नालंदा जिले के दीपनगर थाना इलाके के बड़ी पहाड़ी बाईपास मोड़ के समीप एनएच 20 पर अनियंत्रित बस ने एक महिला सहित 3 बच्चियों को कुचल दिया । जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गयी । महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर एनएच 20 को जाम कर दिया। जिससे दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी घटना की सूचना पाकर बिहार प्रदेश दलित जदयू के अध्यक्ष सह राजगीर विधायक रवि ज्योति बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचे यहां मुआवजे को लेकर चंडी के सीईओ एवं विधायक के बीच मोबाइल पर काफी देर तक कहासुनी होती रही विधायक चाहते थे अभिलंब पीड़ित परिवार को मुआवजा की राशि मिल जाए वहीं सीओ प्रावधान का हवाला देते हुए मृत्यु प्रमाण पत्र पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं एफ आई आर की कॉपी उपलब्ध किए जाने पर ही मुआवजा की राशि उपलब्ध किए जाने की बात कर रहे थे मामला नालंदा के डीएम के पास पहुंचा सुलह समझौता के बीच मुआवजा की राशि पीड़ित परिवार को उपलब्ध करा दी गई सीओ एवं विधायक के बीच मोबाइल पर हुई कहासुनी में अपशब्दों का भी जमकर उपयोग हुआ। घटना के बारे में बताया जाता है । पटना के खैराडाली निवासी दमोदरी देवी अपनी दो पोती के साथ बिहार शरीफ के मंसूरनगर मोहल्ले से अपने देवर की बेटी की शादी समारोह से वापस पटना लौट रही थी। इसी बीच यह घटना घटी । सड़क जाम की सूचना मिलते ही बिहार शरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी अंचलाधिकारी, दीपनगर, लहेरी और सोहसराय थाना पुलिस मौके पर पहुच कर सरकारी प्रावधन के तहत मुआवजा देने का आश्वासन दिया जिसके बाद । आक्रोशितों ने शव को सड़क पर से हटाते हुए जाम हटाया । तब जाकर यातयात शुरू हुआ ।