अनमोल आनंद क्राइम रिपोर्टर/नजरिया न्यूज
लक्ष्मीपुर/रानीगंज
लक्ष्मीपुर:रानीगंज प्रखंड के हाँसा पंचायत हाँसा के वार्ड 01 ग्राम लक्ष्मीपुर निवासी रामनारायण मंडल के 21 डिसमिल खेत मे लगा मलेशियन सखवा के पौधा को अज्ञात लोगों ने रात के अंधेरे में दिनांक 10.05.19 को काट काट कर बर्बाद कर दिया ।
रामनारायण मंडल विगत 3 महीनों से पंजाब में काम करता है जिससे वह घर से बाहर है ।
खेत देखने गए गावँ के लोगों ने पौधा कटा देख कर रामनारायण की पत्नी गुंजा देवी को दिया ।जिसपर गुंजा देवी तथा अन्य परिजनों ने खेत जा कर देखा तो अवाक रह गई ।
खेत मे लगे कुल 75 पौधा को काट कर अज्ञात लोगों के द्वारा छोड़ दिया गया ।
पीड़िता गुंजा देवी ने इस मामले में स्थानीय थाना रानीगंज में इस संबंध में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है ।
अगर नुकसान की बातें करें तो पौधा तैयार हिने पर लगभग 15 से 20 हजार प्रति पौधा बिकता इस प्रकार 3 से 4 लाख का नुकसान हुआ है ।