अनिल कुमार साह संवाददाता /नजरिया न्यूज
गीतवास /रानीगंज
गीतवास :रानीगंज प्रखंड के गीतवास बाजार में चोरी के मोबाइल के साथ स्थानीय दुकानदारों एबं बाजार आये हुए लोग चोरी की मोबाइल के साथ एक चोर को पकड़ा और साथ साथ
रानीगंज पुलिस को इसकी सूचना दी गई ,रानीगंज पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए चोर को
हिरासत में लेने के लिए जब तक गीतवास बाजार आता तब तक चोर लोगो को चकमा देकर भाग निकला।नजरिया न्यूज को घटना के बारे में ग्राम हाँसा वार्ड 6 निवासी अनंत कुमार सिंह

पिता हीरा सिंह ने बताते हुए कहा कि मैं दिनांक 29.08.18 को गीतवास बाजार में पप्पू फल वाले की दुकान पर समय करीब 7 बजे समान ले रहा था तभी मेरे पॉकेट से मोबाइल चोरी हो गया | मै ने मोबाइल को बहुत खोजा, लोगो से पूंछा लेकिन किसी ने लेने कि बातो से इंकार किया और हार पचता कर मै घर चला आया , सुबह में मै ने सभी दुकानदार को जाकर मोबाईल के बारे में बताया कि मेरे मोबाईल में लॉक लगा है अगर कोई मोबाईल लेकर लॉक तुर्वाने आये तो उसकी जानकारी कृपया मुझे दे |आज आजाद नाम के दुकानदार के पास लक्ष्मीपुर निवासी रॉकी मंडल मोबाईल का लॉक तुर्वाने आया जिसकी जानकारी दुकानदार ने मुझे चुपके से दिया

और मै ने मौके पर पहुँच कर मोबाईल के साथ रॉकी मंडल चोर को पकरा | लेकिन जब तक पुलिस आती रॉकी मंडल हम लोगो को चकमा दे कर भाग गया |
वही जब अनंत कुमार से पूछा गया कि अब आप आगे क्या करेंगे तो उन्होंने बताया कि मै थाना में केस के लिए आवेदन दूंगा