नजरिया न्यूज, फॉरबिसगंज : फारबिसगंज के प्रसिद्ध डॉ अलख बाबू के अस्पताल में गुरुवार की सुबह आधा दर्जन युवकों ने कम फी देने के सवाल पर कंपाउंडर नीतीश कुमार मंडल के साथ मारपीट की और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है । पीड़ित कंपाउंडर ने फारबिसगंज थाने में लिखित शिकायत करते हुए पास के हीं गांव ढोलबज्जा के तबसुम खान नामक मरीज के परिजन व आधा दर्जन समर्थकों के द्वारा मारपीट व लूटपाट की घटना को आज सुबह अंजाम दिए जाने का आरोप थाने में दिए आवेदन में लगाया है ।
इधर अचानक से हुए घटना के कारण कुछ देर के लिये अलख बाबू के अस्पताल में इलाज के लिये आये उपस्थित मरीजों व परिजनों में भय व दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया । पुलिस ने जांच व कारवाई का भरोसा पीड़ित को दिया है । घटना सीसीटीवी में कैद हो गया है । जिसे खंगाले जाने से घटना में शामिल लोगों की शिनाख्ती हो पाएगी। बुद्धिजीवी व गणमान्य लोगों ने इस तरह की घटनाओं की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से त्वरित व ठोस कारवाई करने की मांग की है । डॉ मनोज निरंजन ने भी घटना पर चिंता जताई है ।