अनमोल आनंद क्राइम रिपोर्टर /नजरिया न्यूज
हाँसा /रानीगंज
हाँसा:अररिया रानीगंज हाईवे पर हाँसा टावर के पास दो बाइक के टक्कर में कठुआ एवं तमघट्टी निवासी घालय ,ग्रामीणों ने भेजे इलाज हेतु अररिया
रानीगंज प्रखंड के हाँसा तोवे के पास अररिया रानीगंज हाइवे पर विपरीत दिशा से आ रहे दो बाइक सवार आपस मे एक दूसरे से टकरा गौ जिसमे दोनों बुड़ी तरह घायल हो
गया ।टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग जिसमें
तपेश कुमार उर्फ लालटू गोश्वामी ,हाँसा के मुखिया रिंटू सिंह ,दिलीप सिंह ,रंजन गोस्वामी ,राहुल गैरेज ,मिस्टर उर्फ ओम जी ,बिकाश गोश्वामी,सुभम रॉकी,अविनाश
गोश्वामी,गोलू इत्यादि घटना स्थल पर पहुँच कर दोनों को गाड़ी के बीच से निकला तथा साथ मे मौजूद कागजातों के अनुसार परिजनों को फोन करते हुए इलाज हेतु अररिया भेजवाया ।
दुर्घटना में घायल होने वाले व्यक्ति में एक डिंपल यादव पिता चन्देश्वसरी यादव ग्राम कठुआ पंचायत मझुआ वार्ड 01थाना बौसी का रहने वाला था तथा दूसरा तमघट्टी निवासी गज्जी सिंह था ।