सुधाकर कुमार,ज़िला प्रभारी
नजरिया न्यूज़,सुपौल/बिहार
छातापुर प्रखंड क्षेत्र के राजेश्वरी ओपी अंतर्गत पंचायत ग्वालपाड़ा वार्ड संख्या 13 निवासी गुलाब देवी जन वितरण प्रणाली विक्रेता की पति सत्येंद्र दास की शरीर मृत्यु अवस्था में शुक्रवार रात्रि के लगभग 8:30 बजे घर से पश्चिम बौचहा चौक के तरफ जाने वाली सड़क में कुछ दूरी आगे की तरफ पश्चिम और दक्षिण की दिशा में घर से लगभग 500 मीटर दूरी पर भगवती अस्थान समीप गणेश सिंह के घर से पूरव नहर पर मृत देखा गया
रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों के द्वारा देखा कि नहर पर कोई व्यक्ति गिरा हुआ है। उसके बाद उन्होंने इस बात की जानकारी परिजन सहित ग्रामीणों को दिया उसके बाद परिजन सहित टोले मोहल्ले के लोगों ने घटना स्थल पर पहुंचकर सत्येंद्र दास की मृत शरीर को उनके घर पर लाया गया उसके बाद इस घटना की जानकारी राजेश्वरी ओपी अध्यक्ष को दिया गया घटना की जानकारी मिलते ही उसके बाद अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम हेतु लेने कोशिश की लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इन्कार कर दिया इस घटना के बारे में परिजनों का आरोप है। कि किसी व्यक्ति के द्वारा साजिश के तहत फोन करके बुलाया गया और गला मुंह नाक दबाकर मौत की नींद सुला दिया गया। और अब मृतक की मोबाईल फोन का कॉल डिटेल निकाला जा रहा है।
जिसके माध्यम से कातिल का पता लगाया जा सकता है। इस संदर्भ में राजेश्वरी ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि रास्ते में मोबाईल पर बात करते हुए जा रहे थे की इसी दौरान गिर जाने से मौत हो गई। और अभी तक कोई लिखित आवेदन मृतक परिवार के द्वारा नहीं दिया गया