अनिल कुमार साह (संवाददाता)
गितवास/रानीगंज :
गितवास: शिव भक्त कांवरिया संघ गीतवास के अध्यक्ष सुमित कुमार चौधरी ने नजरिया न्यूज़ को बताया कि आज पहली बार सावन के तीसरे सोमवारी को बाबा मदनेश्वर धाम के लिए लगभग 200 कांवरियों का जत्था सुबह 7:30 बजे मां असावर घाट दुलारदेई से जल उठा कर निकल पड़े जिसमें काफी संख्या में महिलाएं बच्चे एवं बूढ़े लोग भी शामिल हैं इस पर यात्रा में रानीगंज गिरवास लक्ष्मीपुर, खरहट,नरायणपुर, बैतौना, नंदकार, बसैठी, के गांव के लगभग 200 ग्रामीण शामिल हुए उन्होंने बताया कि यह जत्था मां असावर शिव मंदिर गिरवास से प्रारंभ होकर नारायणपुर थाना गिरा बिजली ऑफिस अररिया काली मंदिर अररिया नदी को पार करते हुए रामपुर होते हुए मदनेश्वर धाम के लिए प्रस्थान हुई बाबा मदनेश्वर धाम पहुंचने के बाद सभी कांवरिया बाबा मदनेश्वर
धाम के शिवलिंग पर जल को चढ़ाएंगे आपको बता दें कि प्रशासन को सूचना दिया गया था किंतु प्रशासन कहीं नजर नहीं आया केवल अररिया आर एस ओ पी पुलिस ही नजर आया रजोखर में पदयात्रा में शामिल रेखा देवी का कहना है कि हम लोग आज से यह परंपरा प्रारंभ कर रहे हैं आने वाले दिनों में सावन के प्रत्येक सोमवारी को गीत वास शिव मंदिर से इस तरह का जत्था अति प्राचीन बाबा
मदनेश्वर धाम मदनपुर के लिए प्रस्थान करेगी वही यात्रा में शामिल पवन कुमार सा कहना है कि हम लोग सभी ग्रामवासी के अमन चैन की कामना लेकर बाबा के यहां जा रहे हैं बाबा से हम लोग यही कामना करेंगे पिछले वर्ष जो बाढ़ जैसी भयानक आपदा आई थी वह हमारे अररिया जिले में फिर से दोबारा ना आए इस पदयात्रा में शामिल सभी शिव भक्त साउंड सिस्टम पर नाचते गाते गाते आगे बढ़
रहे हैं और अपने सिर दर्द को नजर अंदाज करते हुए बाबा मदनेश्वर धाम का जयकारा लगाकर आगे बढ़ते जा रहे हैं सभी कांवरिया गेरुआ वस्त्र में बहुत ही आकर्षक नजर आ रहे हैं