700 Views
नजरिया न्यूज,फारबिसगंज :
फारबिसगंज अनुमंडल बार असोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया।
चुनाव में अध्यक्ष के पद पर सकलदेव मंडल 24 के मुकाबले 25 मत से निर्वाचित , महासचिव पद पर विभूति कान्त झा दुबारा निर्वाचित साथ ही अन्य पदों के भी परिणाम घोषित हुए।
बिहार बार काउंसिल के दिशा निर्देश पर फारबिसगंज अनुमंडल में बार काउंसिल का चुनाव संपन्न हुआ।
कुल मतदान में एक मत रद्द हुआ।
इधर उपाध्यक्ष पद के लिए विजय कुमार दास , मो कमालुद्दीन और दयानंद मंडल निर्वाचित घोषित किये गए। संयुक्त सचिव के तीन पद के लिए क्रमशः अबू तालिब , संजय कुमार और प्रमोद कुमार साह जबकि सह सचिव पद के लिये राकेश कुमार दास का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। कोषाध्यक्ष पद पर विनोद कुमार तथा कार्यकारिणी सदस्य के पद पर वरीय अधिवक्ता भोला प्रसाद साह एवं मो जर्रार चुने गए। जबकि तीन कार्यकारिणी पद रिक्त रह गया।
चुनाव निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार , सहायक निर्वाची पदाधिकारी शिवनारायण मंडल , सहयोगी राहुल कुमार रंजन तथा पर्यवेक्षक अधिवक्ता संघ के महासचिव विश्वजीत प्रसाद की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन होने पर अधिवक्ताओं ने खुशी का इजहार किया।