628 Views
राकेश कुमार संवाददाता
नजरिया न्यूज फारबिसगंज : घटना आज सुबह करीब 10 बजे फारबिसगंज प्रखंड के धोलबज्जा के पास एन एच 57 पर घाटी है। जहाँ सड़क हादसे में एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक की पहचान अररिया ओपी महिसाकोल वार्ड संख्या 7
के रहने वाले कादिर आलम के पुत्र मोहम्मद फैयाज़ आलम रूप में की गई है। मृतक अपने दोस्त के साथ बाइक से उर्दू बोर्ड के मौलवी का परीक्षा देने जा रहा था। दूसरी ओर से तेज़ रफ़्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। जिससे मौ़के पर ही एक छात्र की मौत हो गई।
जबकि दूसरे छात्र को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया है। मृतक का शव पुलिस अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल अररिया में पोस्टमार्टम के के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया है।