411 Views
सुधाकर कुमार,ज़िला प्रभारी
नजरिया न्यूज़,सुपौल
छातापुर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत आगामी होली पर्व को लेकर मंगलवार को छातापुर मध्य विद्यालय प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। भाजयुमो महामंत्री सह छातापुर मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार भगत के अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न किया गया ।
होली मिलन समारोह में प्रखंड क्षेत्र के सभी समुदायों के लोगों ने हिस्सा लिया और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दिए।
साथ ही साथ श्री भगत ने लोगों से भी अपील किया कि होली जैसा माह पर्व में किसी भी तरह का झगड़ा झंझट न कर एक दूसरे को रंग और गुलाल लगा कर भाईचारा स्थापित करें।कार्यक्रम में शालिग्राम पांडेय,गुड्डू साह, सुशिल कर्ण,गौरी भगत,राजा भगत,पंकज भगत,मंटी दास,शिव कुमार भगत,मुहम्मद मेहुदीन,सहित अन्य लोग मौजूद थे।