अनमोल आनंद क्राइम रिपोर्टर / नजरिया न्यूज
रानीगंज/अररिया
रानीगंज :रानीगंज में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में भीआईपी पार्टी निषाद विकास संघ के नेता पर प्राथमिकी दर्ज
रानीगंज थाना में आज दिनांक14 मार्च गुरुवार को रानीगंज अंचल पदाधिकारी सह मजिस्ट्रेट रमण कुमार सिंह के बयान पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में भी.आई.पी.पार्टी निषाद विकास संघ के जिलाध्यक्ष श्यामा नंद सिंह एवं प्रखण्ड अध्यक्ष कपिल मुखिया निषाद पर पार्टी के बैनर लगें रहने के कारण केश दर्ज कराया है।मामले को लेकर रानीगंज सीओ सह मजिस्ट्रेट ने थाने में दिये आवेदन में बताया है कि मैं उड़नदस्ता टीम के सदस्य ए एस आई दुध नाथ
जब्त बैनर पोस्टर
सिंह,सशस्त्र बल कृत्यानंद यादव,दिलीप कुमार यादव,मो०शमीम,मो०अलमुतुल के साथ सरकारी वाहन से 14मार्च गुरुवार को समय साढ़े ग्यारह बजे अँचल कार्यालय रानीगंज से क्षेत्र भ्रमण हेतु प्रस्थान किया।रानीगंज बाजार से अररिया जाने वाली मुख्य सड़क में भ्रमण के दौरान कलानंद सिंह के गोदाम से पुरब करीब 2 सौ गज मुख्य सड़क किनारे सेमल पेड़ पर एक बैनर लगा हुआ पाया एवं 500गज की दूरी पर जिलेबी के पेड़ पर एक और बैनर लगा पाया तथा भ्रमण हेतु आगे बढ़ा तो रामपुर पंचायत भवन के सामने मुख्य सड़क के किनारे एक पोल में बैनर लगा पाया।जो तीनो जगह
जब्त बैनर पोस्टर
भी.आई.पी.पार्टी के निषाद विकास संघ के जिलाध्यक्ष श्यामानंद सिंह एवं प्रखण्ड अध्यक्ष कपिल मुखिया निषाद एवं अन्य का चित्राकित फ़ोटो छपा बैनर लगा था।जिसे दल बल के सहयोग से विधिवत निकाल कर जप्त किया।तथा विधिवत जप्ती सूची बनाया।जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।भी.आई.पी.पार्टी के निषाद विकास संघ के जिला अध्यक्ष श्यामानंद सिंह एवं प्रखण्ड अध्यक्ष कपिल मुखिया निषाद के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथिमिकी दर्ज किया जाय।थानाध्यक्ष शम्भु कुमार ने बताया कि अंचलाधिकारी सह मजिस्ट्रेट द्वारा थाने में दिया गया आवेदन पर त्वरित कार्यवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।