समस्तीपुर जंक्शन को हवाई अड्डे के ही जैसा लुक देने की प्रक्रिया चल रही है। इस कार्य मे करीब दस लाख रुपया खर्च करने का प्लान हैं। साथ ही एस्क्लेलेटर और लिफ्ट चालु होने से यात्रियों को काफी हद तक सुविधा हुई है।
खास कर उन यात्रियों को जिनके पास ज्यादा समान रहता है उनको काफी सहूलियत हुई है। वहीं मिथिला के प्रसिद्ध मिथिला पैन्टिग कलाकार रौशन राज बताया कि समस्तीपुर स्टेशन पर जैसा पेंटिंग बना है ऐसा कही भी नही बनाई गई है। जिसका उदय समस्तीपुर स्टेशन से होगा ।जो पूरे विश्व मे ख्याती प्राप्त करेगा ।
यात्री के लिए बनाया जा रहा है शेड गर्मी और बरसात के दिनों में मिलेगी राहत।