801 Views
विपुल कुमार “कर्ण” (जिला प्रशासन संवाददाता)
नजरिया न्यूज़, अररिया :
आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से राजनीतिक दल के प्रतिनिधिगण के साथ बैठक कर उन्हें चुनाव आयोग के निर्देशों से अवगत कराया। उक्त बैठक जिला पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में आहूत की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी दलों के प्रतिनिधियों को अपने अपने बैनर पोस्टर सार्वजनिक स्थलों से हटाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के मध्य नजर आचार संहिता लागू हो चुका है। इस अवधि में कोई भी राजनीतिक दल बिना अनुमति के सभा जुलूस धरना प्रदर्शन रैली नहीं कर सकते हैं ।
उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करें। अन्यथा उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी ।जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि किसी भी पार्टी द्वारा धर्म या जाति एवं आपत्तिजनक भाषण करने तथा सोशल मीडिया में अनाप-शनाप पोस्ट करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
Yes