राकेश कुमार संवाददाता
नजरिया न्यूज फारविसगंज : बिहार लोक सेवा आयोग 56-59 में 1366 रैंक लाकर सायरा नगर फारबिसगंज निवासी अमित कुमार ने प्रथम प्रयास में ही बीपीएसी परीक्षा पास कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया,वही परिवार को हर्षित कर दिया एवं शहर का गौरव बढ़ा दिया। ज्ञात हो की 7 भाई बहनों में अमित तीसरे स्थान पर है,इसके दो बड़े भाई क्रमश सुशील कुमार सीआरपीएफ में अधिकारी तो दूसरा गोपनीय प्रशाखा में कार्यरत है। इनकी माँ नीलम देवी गृहणी ने बताया कि इसके पिता राजेश्वर प्रसाद फारबिसगंज थाना में हवलदार पद पर कार्यरत थे जिनकी असमय मृत्यु हो जाने के बाद सभी बच्चे की जिम्मेदारी मेरे सर पर आ गयी। मेरा पूरा जीवन बच्चो के परवरिश में मेने लगा दिया साथ ही उनोहने साथ ही बताया कि मेरे बच्चो की शिक्षा स्नातक तक फारबिसगंज के सरकारी विद्यालय और महाविद्यालय में हुआ। मेरी अब यही तमन्ना है कि ये लोग ईमानदारी से देश और राष्ट्र की सेवा करे।
फारबिसगंज के सायरा नगर निवासी अमित कुमार बना कार्यपालक पदाधिकारी-Najaria News
630 Views