विकास कुमार, जिला प्रभारी
नजरिया न्यूज़, पूर्णियाँ : बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक के अवसर पर पूर्णियाँ जिले के पुलिस अधीक्षक श्री विशाल कुमार सहित कुल 48 पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा। जिसमें पुलिस अधीक्षक सहित एक पुलिस उपाधीक्षक, एक पुलिस निरीक्षक, 20 अवर निरीक्षक, एवं 21 सिपाहियों को कुल चौरासी हजार पांच सौ रुपये नगद और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जा रहा है।पूर्णिया एसपी विशाल कुमार को सम्मान देते डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय photo -1
पूर्णिया एसपी विशाल कुमार को सम्मान देते डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय photo -2
उत्कृष्ट कार्यों में हत्या एवं सड़क लूटकांड, हत्या एवं गृह लूटकांड, यूको बैंक चोरी कांड का उदभेदन, मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश एवं अंतरराष्ट्रीय अवैध आग्नेयास्त्र तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करना, सम्मिलित 16 अपराधकर्मियों को लूट की मोटरसाइकिल-01, मोबाइल-01, चांदी, नगद 3,81,100 रुपये, सोना एवं चांदी आभूषण, 12 मोटरसाइकिल, एoकेo47 रायफल, यू.बी.जी.एल. रायफल-02, एवं कारतूस-1850 की बरामदगी शामिल हैं।
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय अपने सभी अफसर के साथ
इस तरह पूर्णियाँ के पुलिस अधीक्षक श्री विशाल कुमार के नेतृत्व में पूर्णियाँ पुलिस लगातार अपराध पर लगाम लगाने में कामयाब रही है। और उनके अच्छे काम के लिये उनको सम्मानित भी किया जा रहा है।