नजरिया संवाद, संतोष कुमार धमदाहा/पुर्णिया। धमदाहा थाना क्षेत्र में शातिर चोरों ने तांडव मचा रखा है। जी हां यह कोई अतिशयोक्ति नहीं बल्कि धमदाहा की सच्चाई है। धमदाहा थाना क्षेत्र के नौ अलग-अलग जगहों पर कृषि सिंचाई कार्य हेतु विद्युत सप्लाई के लिए लगाए गए 25 केभीए के 9 ट्रांसफार्मर की चोरी अलग-अलग जगहों से कर लिया है। इस घटना को लेकर विद्युत सप्लाई डिविजन धमदाहा के अधीनस्थ कनीय अभियंता ने धमदाहा थाना में लिखित पत्र देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें लिखा है कि विद्युत सप्लाई डिविजन धमदाहा के अधीनस्थ दियारा लीची बागान, लोहिया चौक, दमगड़ा नहर रंजीत दास, दमगड़ा नहर सुधीर मेहता, नीरपुर घाट, एन के सिंह पोखर, बालू टोला नवटोलिया एवं भोटिया नहर में लगाए गए 25 केवीए का ट्रांसफार्मर की चोरी अज्ञात चोरों ने कर लिया है। इसकी सूचना मिलने पर विद्युत सप्लाई डिविजन धमदाहा के अधीनस्थ जूनियर लाईनमैन रूपेश कुमार एवं मानव बल संजीत कुमार ने चोरी किए गए स्थलों का निरीक्षण किया तो पाया कि सभी ट्रांसफार्मर को खोलकर उसका पार्ट्स चोरी कर लिया गया है। चोरी किए गए इन 9 ट्रांसफार्मरों से नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 431154 रुपए का नुकसान हुआ है। ट्रांसफार्मर की चोरी होने से क्षेत्र के लोग सहम गए हैं तो लोगों का कहना है कि जोर जब विद्युत सप्लाई होने वाले ट्रांसफार्मर की चोरी आसानी से कर सकते हैं तो लोगों के सामान की क्या गारंटी है।
पुर्णिया- विद्युत सप्लाई के लिए लगाए गए 9 ट्रांसफार्मरों की चोरी की।
42 Views