नजरिया संवाद, संतोष कुमार धमदाहा/पुर्णिया। विधुत सप्लाई डिवीजन धमदाहा के अधीनस्थ क्षेत्र के उपभोक्ताओं के विद्युत बिल से संबंधित समस्याओं के निदान हेतु आगामी 6 अगस्त को अलग-अलग प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगाया जाएगा। इस संबंध में विद्युत सप्लाई डिवीजन धमदाहा के सहायक अभियंता विकास कुमार ने बताया कि विद्युत बिल से संबंधित किसी प्रकार के भी समस्या के निदान हेतु अलग-अलग प्रखंड मुख्यालय में कैंप लगाया जा रहा है। जहां बिल से संबंधित सभी प्रकार की समस्या को सुना जाएगा तो उसका निदान भी निकाला जाएगा। विद्युत सप्लाई डिविजन अधीनस्थ धमदाहा, भवानीपुर एवं रुपौली के सभी पंचायत के उपभोक्ताओं का मामला सुनकर निष्पादन किया जाएगा। ताकि विगत कई महीनों से बिल संबंधी समस्या को लेकर उपभोक्ताओं की शिकायत है उसे दूर किया जा सके। प्रखंड मुख्यालय में लगाए जाने वाले सभी शिविर विद्युत सप्लाई डिविजन धमदाहा के सहायक अभियंता के देखरेख में होगा।
पुर्णिया- विधुत बिल से संबंधित समस्या के निदान हेतु 6 अगस्त को लगेगा कैंप।
50 Views