संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। पलासी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत मे अलग-अलग पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत राशि उठाव करने के बावजूद भी घर नहीं बनाने वाले लाभुकों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई तेज हो गई है वहीं प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के दर्जनों लाभुकों पर नीलामपत्र वाद दायर की गई है इसी क्रम में बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शीनी ने गुरुवार को पलासी थाना के स्थानीय पुलिस की मदद से घर नहीं बनाने वाले पांच लाभुकों को गिरफ्तार करने की कोशिश की है वहीं मिली जानकारी अनुसार कनखुदिया पंचायत के लाभुकों मे राम प्रकाश मंडल वे उपेंद्र चौधरी केम लाल यादव राधा देवी व जगिया देवी ने बीडीओ से अनुरोध करते हुए कहा कि घर बनाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाय वोही बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शीनी ने चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर घर नहीं बनाया गया तो बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शीनी कहा कि गिरफ्तार कर कार्रवाई की जायेगी इस दौरान पलासी थाना के एसआई शिखा रानी तथा अन्य पुलिस बल मौजूद थे।
अररिया- पलासी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत मे आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों के खिलाफ कार्रवाई।
143 Views