नजरिया संवाद, संतोष कुमार धमदाहा/पुर्णिया। बहुचर्चित मिथुन साहनी हत्याकांड के आरोपी विशाल कुमार ने पुलिस दबाव में आकर कोर्ट में समर्पण किया है। इस संबंध में धमदाहा थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि धमदाहा उत्तर टोल निवासी शंकर सहनी के पुत्र मिथुन साहनी के हत्याकांड में फरार चल रहे उत्तर टोल के विनोद साह के पुत्र विशाल कुमार ने कोर्ट में समर्पण किया है। इससे पूर्व इस मामले में एक अन्य आरोपी धमदाहा उत्तर टोल के ही दिलखुश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की भी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही एक अन्य अपराधी को भी जेल भेजा जा चुका है। बताना मुनासिब होगा कि मिथुन साहनी का भी अपराधिक इतिहास था पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर 3 सितंबर 2021 की अहले सुबह धमदाहा थाना क्षेत्र के अमारी गरैल नहर के करीब से उसकी लाश बरामद किया था। जिसके बाद से हत्या को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था तो बताया जाता है कि मिथुन साहनी को तीन गोली मारी गई थी। जबकि संभवतः हत्या से पूर्व मिथुन साहनी का हाथ तोड़ दिया गया था तो गोली मारे जाने के क्रम में उसे दौड़ाया भी गया था। पुलिस ने जिस स्थिति में लाश को बरामद किया था उसके बाद यही कयास लगाया जा रहा था। हालांकि वक्ती तौर पर पुलिस ने कहा था कि मिथुन साहनी शराब एवं गाजा तस्करी के काम में संलिप्त था जिसमें राशि के बंटवारे को लेकर धमदाहा उत्तर टोल के ही कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोगों से लड़ाई हुई थी जिसके बाद हत्यारों ने विश्वास में लेकर मिथुन साहनी को खेत पर बुलाया तथा वहां खाने-पीने का दौर चलने के बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी।
पुर्णिया- बहुचर्चित मिथुन साहनी हत्याकांड का आरोपी भेजा गया जेल।
33 Views