समस्तीपुर/दलसिंहसराय (राज कुमार सिंह)। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई स्थानीय रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय के सभागार में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. संजय झा की अध्यक्षता एवं मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ.विमल कुमार के निर्देशन में विश्व स्तनपान दिवस के उपलक्ष्य में एक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन विधिवत दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरुआत की गई। उक्त अवसर पर कृषि विश्वविद्यालय पूसा से आई हुई प्राध्यापिकाओं का पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. कुमारी सुनीता ने अपने संबोधन में कहा कि संतुलित भोजन हमारे स्वास्थ्य का आधार है। संतुलित भोजन मां एवं बच्चों दोनों के लिए जरूरी है। अन्य वक्ता डॉ. सविता कुमारी ने कहा कि बच्चों के संतुलन विकास के लिए जन्म से लेकर कम से कम छः महीने तक मां का दूध अनिवार्य है। वक्ता डॉ. सुनीता कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि मां के दूध को स्टोर करके भी रखा जा सकता है। ऐसा करके हम आवश्यकतानुसार बच्चे को दूध उपलब्ध करा सकते हैं। डॉ. पुतुल कुमारी ने कहा कि मां का दूध बच्चे को मोटापे की बीमारी से बचाते हुए उसे स्वास्थ्य लाभ दिलाता है। डॉ. रितु किशोर ने कहा कि जो मां अपने बच्चे को नियमित स्तनपान कराती हैं,वो हार्ट अटैक एवं कैंसर जैसी बीमारियों से दूर रहतीं हैं।रीतु किशोर ने मंच संचालन करते हुए कहा कि नियमित स्तनपान नहीं कराने से महिलाओं एवं बच्चों में मानसिक विकृतियां उत्पन्न होती है, जो दोनों के लिए ख़तरनाक है। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रोफेसर झा ने कहा कि आज के इस भौतिकवादी एवं फैशन के जमाने में इस तरह के विषय पर कार्यक्रम आयोजित करना आवश्यक हो गया है। ऐसा करके ही हम मां एवं बच्चों के सुखद भविष्य का निर्माण कर पाएंगे।धन्यवाद ज्ञापन डॉ. जूही कुमारी ने किया। राष्ट्र गान की सामूहिक प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई।
समस्तीपुर- विश्व स्तनपान दिवस को लेकर व्याख्यान का आयोजन।
39 Views