76 Views
नजरिया संवाद, संतोष कुमार धमदाहा/ पुर्णिया। धमदाहा थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा पट्टी गांव में भू विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में दर्ज प्राथमिकी के आलोक में एक व्यक्ति को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में पूछे जाने पर धमदाहा के प्रभारी थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को जोत की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी जिसमें सखुआ टोल के आनंदी मंडल की पत्नी बुलबुल देवी ने दूसरे पक्ष के लोगों पर जबरन मारपीट करने सहित अन्य आरोपों में मामला दर्ज कराई थी दोनों पक्षों के बीच चल रहे विवाद एवं तनाव के बीच एक पक्ष के किशन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। थाना पुलिस ने गिरफ्तार किशन कुमार को जेल भेज दिया है।