नजरिया संवाददाता राजकुमार
बारसोई प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद क्षेत्र संख्या 26 के पार्षद मोहम्मद गुलजार ने मंगलवार को जिला में हुई बैठक में बारसोई में दोबारा सीडीपीओ अनीता देवी के पदस्थापना को लेकर विरोध जताया है। तथा उसे बारसोई से हटाने की मांग की है। उन्होंने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि 2 महीने पूर्व तक बारसोई की स्थिति बहुत ही खराब थी। बच्चों को पोषाहार नहीं मिल रहा था। धात्री महिलाओं को टीएचआर नहीं मिल रहा था। सीडीपीओ द्वारा सेविकाओं से मोटी रकम घूस के तौर पर उगाही की जा रही थी। इसको लेकर हमलोगों ने चरणबद्ध आंदोलन चलाया। जिसके फलस्वरूप वरीय पदाधिकारियों ने अनीता देवी को वहां से हटा दिया। तथा आजमनगर के सीडीपीओ को बारसोई का प्रभार दिया गया। वहीं 2 महीने से प्रभारी सीडीपीओ ने बड़ी मशक्कत से बाल विकास परियोजना को व्यवस्थित किया था। अब जब सब कुछ ठीक- ठाक चलने की स्थिति में आया तो अनीता देवी को फिर से बारसोई का प्रभार दे दिया गया। श्री आलम ने कहा कि हम लोग इसका विरोध करते हैं। उनके आ जाने से फिर से पूरी व्यवस्था गड़बड़ा जाएगी। जन कल्याणकारी योजना का लाभ आम लोगों को नहीं मिल पाएगा। वहीं प्रश्न के जवाब में पदेन सचिव की उपस्थिति में अध्यक्ष ने पार्षद श्री आलम को भरोसा दिलाया कि ऐसा नहीं होगा। जब आंदोलन के तहत उसे हटाया गया है। तो फिर किस तरह उसकी वापसी हुई है। इस संबंध में संबंधित