बारसोई प्रखंड संसाधन केंद्र में अनुमंडल स्तरीय पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुमताज अहमद की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें अनुमंडल के तीन प्रखंड बलरामपुर, बारसोई और आजमनगर के 50 संकुल के एक सौ अध्यापकों भाग ले रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी श्री अहमद ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण शिविर गैर आवासीय है। तथा प्रथम वर्ग में पढ़ने वाले बच्चों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान कराने के उद्देश्य से चहल प्रशिक्षण का आयोजन शिक्षा विभाग के द्वारा किया गया है। जिसमें प्रत्येक संकुल के दो ऐसे शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जो की वर्ग प्रथम के छात्र छात्राओं को वर्ग में पढ़ाते हैं। बता दें कि शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए जिला में मास्टर ट्रेनर आए हुए हैं। और लगातार पांच दिनों तक 2 बैच में एक सौ शिक्षकों को प्रशिक्षित करेगें। यहां यह भी बताना जरूरी है कि प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक अपने संकुल के शेष विद्यालयों के प्रथम वर्ग में पढ़ाने वाले शिक्षकों को ट्रेंड करेगें। वहीं इस अवसर पर प्रशिक्षक श्री जैन कुमार मंडल, मोहम्मद शाहनवाज , संजय कुमार, सुनीता साहा इत्यादि व्यक्ति प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।