रीवा से जिला प्रभारी विजय द्विवेदी की रिपोर्ट
कश्मीर पुलवामा जिले में गुरुवार शाम बहुत बड़ा आत्मघाती आतंकी हमला हुआ। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस हमले में अभी तक कम से कम 40 जवान शहीद हो गए थे जबकि कई जवान घायल बताए जा रहे हैं। श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर स्थित अवंतीपोरा इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक काफिले को निशाना बनाकर यह हमला किया। सीआरपीएफ के जिस काफिले को निशाना बनाया गया उसमें 78 वाहन शामिल थे। हमले के बाद ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जो मन को विचलित करने वाली हैं। पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश -ए-मोहम्मद ने इसकी जिम्मेदारी ली है। यह 2004 के बाद से सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार दोपहर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में सुरक्षाबल के 42 जवान शहीद हुए हैं. हमले के बाद राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आनी भी शुरू हो गई है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने हमले की निंदा की है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इस हमले के बाद मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर इस हमले की निंदा की है.