नजरिया संवाद पटना। एनएमसीएच पटना में टीबी बीमारी से ग्रसित ऋतिका की मदद के लिए आगे आई अखिल भारतीय मेहतर समाज संगठन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना कुमार राउत, प्रदेश महासचिव प्रीतम कुमार एवं सचिव नीतीश कुमार NMCH अस्पताल पहुंच कर मरीज की माँ की राशन और आर्थिक सहायता पांच हजार प्रदान किया। वहीं, वार्ड 51 के समाजसेवी सुयश कुमार ज्योति उपस्थित रहे ।
पटना के अम्बेडकर कॉलोनी, संदलपुर में रहने वाली एक दलित गरीब महिला के दो बच्चों की मौत टीबी से हो चुकी है। तीसरी बच्ची ऋतिका जिसकी उम्र 11 साल है वो भी गंभीर रूप बीमार से बीमार थी। मीडिया में खबर छपने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने संज्ञान लिया था। यह सभी आप पार्टी के बबलू प्रकाश जी, सुयश कुमार ज्योति एवं समाजसेवी मुन्ना कुमार राउत जी के यथा प्रयास से संभव हुआ। मुन्ना कुमार राउत ने बिहार के समाजसेवी, समाजजिक संगठन एवं मददगारों से रितिका को हर संभव मददत करने का आग्रह किया।