अनमोल आनंद क्राइम रिपोर्टर /नजरिया न्यूज
रानीगंज/अररिया
रानीगंज:आज दिनांक 06.02.2019 को 2 बजे दिन में रानीगंज थाना परिसर के रानीगंंंजजप्रांगण में स0आ0नि0 रानीगंज वृन्द कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति सामिल हुए । सामिल होने वाले व्यक्तियों में सरोज कुमार मुखिया बिसनपुर,कृष्णमोहन यादव हसनपुर,गौरव कुमार समिति बगुलाहा ,नंदकिशोर पंडित परसाहट,महेंद्र मंडल मुखिया प्रतिनिधि पचिरा,मंटू यादव मुखिया कालाबलुआ,अभिनंदन चौरसिया समिति पहुंसरा इत्यादि थे।
बैठक को संबोधित करते हुए स0अ0 नि0 वृन्द कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आज बैठक बुलाया गया है आप सभी लोगो से अनुरोध है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना को मदद करे और असमीजक तत्वों पर ध्यान रखे ताकि किसी भी प्रकार के कोई अप्रिय घटना थाना क्षेत्र में नहीं घटे।