नजरिया न्यूज़, अररिया : आज दिनांक 03/02 2019 मकर संक्रांति के तीसरे मक्कर को लेकर मदनेश्वर धाम मदनपुर में आज श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी। सभी भक्तगण बाबा के दरबार में अपनी अपनी मंशा को लेकर पहुंचे। लाखों की संख्या में भीड़ लगी सभी बाबा को जल अर्पित करते नजर आ रहे।
और कहा जाता है कि यह मंदिर कई सो साल पुरानी है। और सभी भक्तों का कहना है कि यहां पर जो भी मनोकामनाएं मांगी जाती है, वह सारी मनोकामनाएं बाबा अपने भक्तों की पूरी करते हैं। इसलिए यहां हर साल लाखों की संख्या में सभी भक्त आकर बाबा को जल अर्पित करते हैं।