नजरिया न्यूज, मधेपुरा : आलमनगर के मध्य विद्यालय सोनवर्षा में आयोजित स्काउट व गाइड प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को समापन हो गया| प्रशिक्षण शिविर का समापन एचएम प्रभाष कुमार यादव ने किया| आयोजित भारत स्काउट और गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रशिक्षण आयुक्त जयकृष्ण यादव के निर्देश पर 17 जनवरी से 22 जनवरी तक की गई थी| प्रशिक्षण दे रहे स्कॉर्ट मास्टर दुखी प्रसाद यादव व अमित कुमार ने बताया कि विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा आयोजित शिविर में प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को स्कॉर्टिंग आंदोलन का ज्ञान, नियम, प्रतिज्ञा, भलाई कार्य, राष्ट्रीय ध्वज के बनावट एवं महत्त्व की ज्ञान, गांठ प्राथमिक सहायता एवं आपदा प्रबंधन और भूकंप सुरक्षा पाठ कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण दिया गया| उन्होंने बताया कि भूकंप सप्ताह होने के कारण भूकंप से अपनी बचाव और उपाय के संदर्भ में विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण की गई जिसमें भूकंप से पहले, भूकंप के बाद और भूकंप के दौरान किए जाने वाली अपनी स्वयं की सुरक्षा के उपाय को विस्तृत रूप से बताया गया| मौके पर को-आर्डिनेटर चंद्रशेखर झा, शिक्षक अजय कुमार, कविंद्र आर्य, रमेश राणा, सुधा कुमारी, चांदनी कुमारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे