बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त अररिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 28 वां जिला क्रिकेट लीग मैच भागीरथी गंगा ट्रॉफी के तीसरे सुपर लीग मैच काली मंदिर क्रिकेट क्लब अररिया और यंग मैन क्रिकेट क्लब फारबिसगंज के बीच नेताजी सुभाष स्टेडियम खेला गया निर्धारित 30-30ओवर के मैच में टॉस काली मंदिर क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
काली मंदिर के टीम बल्लेबाजों ने काफी धीमी शुरुआत की और पुरी टीम 28 ओवर में अपने सभी विकेट गंवा कर 114 रन ही बना पाए। जिसमें अरविंद कुमार ने 34 रन अश्वनी ने 21रन बनाए ।
यंग मैन क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए उत्सव कुमार ने 4 विकेट अमन सिंह ने 3 विकेट और दिव्य प्रकाश ने 2 विकेट लिए ।
जवाबी पारी खेलते हुए यंग मैन के बल्लेबाजों ने काफी तेज शुरुआत की और 22वे ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 117 रन बना लिए।
वहीं काली मंदिर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अरविंद कुमार ने तीन विकेट लिए।
मैच के अंपायर स्टेट पैनल के अनिल कुमार और सुदर्शन झा थे वहीं स्कोरिंग में अरमान तथा कॉमेंट्री में कामरान थे।
आज के मैच के मुख्य अतिथि जकीउलहोदा थे ।
इस अवसर पर अररिया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष परवेज आलम जिला क्रिकेट संघ के पूर्व उपाध्यक्ष अजय सेन गुप्ता विनोद कुमार झा सचिव ओम प्रकाश जयसवाल अमित सेनगुप्ता तनवीर आलम चांद आजमी अशोक मिश्रा पप्पू साह आदि मौजूद थे।