ब्यूरो रिपोर्ट भरगामा
नजरिया/ न्यूज
भरगामा:संत रविदास दलित समाज संघ का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह बैठक का आयोजन भरगामा के ums आदिरामपुर में संघ के सचिव श्यामकुमार रमन की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें जिले के कई प्रखंडों के दलित शिक्षकों ने भाग लिया ।
इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अरविंद कुमार शिक्षक संघ भरगामा के अध्यक्ष एबं प्राइवेट स्कूल एसोसीएशन भरगामा के सचिव उपेंद्र चौपाल तथा संत रविदास दलित समाज संघ अरारिया के जिला प्रभारी ब्रह्मदेव राम ने भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए सचिव श्याम कुमार रमण ने कहा कि हम लोग वंचितों एबं दलितों को शिक्षा देने का काम विगत तीन वर्षों से करते आ रहे है ।लेकिन सरकार की और से अभीतक कुछ भी सहायता हम लोगों को नहीं मिल पाया है ।फिर भी हम लोग लगातार अपने खर्चो को बदौलत दिन रात दलितों एवं वंचितों के बीच शिक्षा का दीप जलाने का काम करतें है
। इस बैठक में संघ के सभी प्रखंडों भरगामा ,रानीगंज, नरपतगंज,फारबिसगंज,पलासी इत्यदि के कार्यकर्ता पदाधिकारी एबं महादलित विशेष प्राथमिक विद्यालय के स्वंय सेवी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।