नजरिया न्यूज़, पूर्णियां : गुरुवार को पूर्णियां पुलिस ने गाँव में ही चोरी करने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है| मामला यह है कि तिकपट्टी थाना क्षेत्र के कड़ी भण्डार टोला निवासी मोo शाकिर उर्फ़ गोपाल ने थाना में उनके घर से एक पेटी में रखे एक लाख पच्चीस हजार रूपये चोरी कर लिए जाने का मामला दर्ज कराया था|
शिकायत दर्ज होने के साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री विशाल कुमार द्वारा तुरंत एक टीम गठित की गयी| जांच के क्रम में उन्हें पता चला की गाँव के ही दो लड़के राहुल कुमार(काल्पनिक नाम) तथा राजीव कुमार(काल्पनिक नाम) को मोo शाकिर के घर के निकट संदेहास्पद स्थिति में देखा गया था| उसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष पुoअoनिo मनोज कुमार, पुoअoनिo मुकेश कुमार, सoअoनिo अंगद कुमार, सoअoनिo राकेश कुमार सिंह तथा सoअoनिo सुरेन्द्र कुमार सिंह ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी करते हुए एक आरोपी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया| पूछताछ के दौरान राहुल कुमार ने अपने साथी राजिव कुमार के साथ मोo शाकिर के घर चोरी करने स्वीकार कर लिया| राहुल कुमार के स्वीकार किये बयान के आधार पर उसके घर के पीछे के गलियारे से मिटटी के निचे स्टील के बर्तन में रखे चोरी की गयी कुल 92700 रूपये बरामद किया साथ ही दुसरे साथी को भी गिरफ्तार करते हुए उसके रसोई अन्दर जानता में छुपाकर रखे गये 23500 रूपये बरामद किया| इस दौरान कुल 116000 रूपये किया गया|