– कटिहार शिक्षक समागम से लौटने के क्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष का किया गया भव्य स्वागत
– लोकसभा से पूर्व समान वेतन लागू करें, अन्यथा खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहे – पंकज सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष
डेस्क रिपोर्टिंग : कटिहार के शिक्षकों द्वारा आयोजित Q उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह का प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार के गृह जिले अररिया के शिक्षकों ने बस स्टेण्ड अररिया में रोककर गर्मजोशी से स्वागत किया। शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा व शिक्षक की दशा व दिशा बदलने में बिहार सरकार असफल साबित हुई है। बच्चों को न समय पर किताब मिल रहा है, न शिक्षकों को ससमय प्रति माह वेतन दे पा रही है। विद्यालय में शिक्षा अधिकार कानून के तहत छात्र अनुपात में शिक्षक का अभाव है। कहा कि कोर्ट के आदेश के बावजूद भी शिक्षकों से जबरन गैर शैक्षणिक कार्य लिया जा रहा है।
कहा कि सरकार की शिक्षा व शिक्षक विरोधी नीति के खिलाफ संघ का अनवरत रोड से कोर्ट तक का संघर्ष जारी है। इसी का परिणाम है कि 1500 (पंद्रह सौ) रुपया वेतन से शुरुआत करने वाला शिक्षक आज 25000 (पच्चीस हजार) रुपया वेतन प्राप्त कर रहे है। लेकिन हम इतने से संतुष्ट नही है। हमारा लक्ष्य वेतन वृद्धि तक सीमित न होकर अपना संवैधानिक अधिकार समान कार्य समान वेतन की प्राप्ति करना है। पटना हाईकोर्ट समान वेतन के पक्ष में फैसला सुना चुकी है।
सुप्रीम कोर्ट में बहस पूरा होकर फैसला सुरक्षित है। और पूरा भरोसा है कि सुप्रीम कोर्ट से भी शिक्षकों को इंसाफ मिलेगा। उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि अभी भी वक्त है लोकसभा से पूर्व समान कार्य का समान वेतन लागू करें, अन्यथा खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहे।
साथ में प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रशान्त कुमार, राज्य प्रतिनिधि रौशन कुमार,सुपौल जिला उपाध्यक्ष प्रेम पाठक मौजूद थे स्वागत करने वालो में अररिया जिला अध्यक्ष मो0 माजउद्दीन, जिला महासचिव गंगा प्रसाद मुखिया, वरीय उपाध्यक्ष इमरान आलम, वरीय उपसचिव आशिकुर्रहमान, उपाध्यक्ष शम्स रेजा, शहजाद आलम एवं पवन कुमार पासवान मौजूद थे।