नारायणपुर शंकुल में तरंग कार्यक्रम के तहत खेल-कूद का आयोजन-Najaria News
टीम रानीगंज : रानीगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय नारायणपुर शंकुल में शंकुल समन्यवक सुशील कुमार के नेतृत्व में बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट 2018 (तरंग कार्यक्रम) के तहत शंकुल के सभी मध्यविद्यालयो के वर्ग 6-8 के विद्यालय स्तर पर चयनित क्षात्रों
के बीच खेल कूद कराया गया । खेलो में कुल चार प्रकार के खेल जिसमे 100 मीटर दौड़ लड़का लड़की दोनो के लिए दूसरा 200 मीटर दौड़ लड़का लड़की दोनो के लिए तीसरा 400 मीटर दौड़ लड़का लड़की दोनो के लिए ,एबम ऊंची लड़का लड़की दोनो के लिए आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मध्य विद्यालय नारायणपुर शंकुल के अधीन के विद्यालय M/S छातियौना ,UM/S मझूआ,UMS बसगड़ा के क्षात्र प्रतिभागियोने भाग लिया , इस अवसर पर शंकुल के शिक्षक नीरज प्रसाद ,राजेश कुमार,श्यामलाल राम,नामित कुमारी,शगुप्त नाज अजहर ,निर्मल कुमार मंडल,बिनोद मंडल इत्यादि उपस्थित थे ,बच्चो को नास्ता के साथ विजेताओ को पारितोषिक भी दिया गया