750 Views
बलराम कुमार संवाददाता /नजरिया न्यूज़
रानीगंज /अररिया
रानीगंज :मंगलवार की सुबह पहुसरा पंचायत के ग्राम तम्घट्टी वार्ड 16 निवासी संजय पासवान की पत्नी रानीगंज रेफरल अस्पताल में ममता देवी ने दो सिर वाली बच्ची को दिया जन्म को प्रसव पीड़ा होने पर उनका भैसुर मुकेश पासवान ममता देवी को रानीगंज रेफरल हॉस्पिटल लाया | जहाँ उसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया | महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया जिसका शरीर एक एबं माथा दो था | इस बात को सुन कर लोगो की भीड़ बच्ची को देखने के लिए दौर पड़ी | लोगो के बीच तरह तरह कि चर्चा होने लगी | वहीँ इस सम्बन्ध में रेफरल हॉस्पिटल के डॉक्टर अरबिंद कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि येसा जेनेटिक रोग के कारण कीसी-कीसी को होता है | बच्ची का वजन 300 ग्राम बताया गया एबं जच्चा –बच्चा की बेहतर इलाज हेतु अररिया रेफर कर दिया गया |