विकाश प्रकाश (ब्यूरो)
नजरिया न्यूज अररिया : आज दिनांक 18/11 /2018 को को अररिया जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आम सभा 2018- 19 की बैठक नेताजी सुभाष स्टेडियम परिसर में ,एम ए एम मुजीब अध्यक्ष जिला फुटबॉल संघ अररिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में एडीसीए के अगले सत्र 2018 -21 के लिए नए पदाधिकारियों का चुनाव भी संपन्न हुआ
चुनाव पदाधिकारी श्री सत्येंद्र नाथ शरण और बीसीए द्वारा प्रतिनियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक श्री पीके विश्वास (बासु दा)
के देखरेख में संघ के निम्न सदस्यों का विभिन्न पदों पर चुनाव निर्विरोध और आम सभा के सहति से हुआ जो निम्न प्रकार हैं।
अध्यक्ष- मोहम्मद परवेज आलम, उपाध्यक्ष- मनोज बरडिया, सचिव- ओम प्रकाश जयसवाल, संयुक्त सचिव- अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष- अमित सेनगुप्ता, बैठक की शुरुआत करते हुए निवर्तमान अध्यक्ष ओम प्रकाश जयसवाल ने विगत वर्षों की लेखा-जोखा रखा और संघ द्वारा किए गए योजना के विषय में सभा को अवगत कराया बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सारे प्रस्ताव को स्वीकृत किया बैठक में उपस्थित सदस्य श्री अजय सिंह गुप्ता श्री गोपेश सिंहा श्री राजेंद्र यादव श्री नितेश कुमार झा बीसीए पैनल के अंपायर श्री चांद आजमी सुनील कुमार तनवीर आलम जैकी उल हुदा सुदर्शन झा विक्की कुमार श्री अतुल अग्निहोत्री इम्तियाज आलम अमर कुमार सा ध्रुव विराजी मृत्युंजय कुमार चंगेज अंसारी तथा विभिन्न पंजीकृत क्लब के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे थे।