509 Views
बलराम कुमार संवाद सहयोगी /नजरिया न्यूज
रानीगंज /अररिया
पहुसरा :प्रखंड के पहुसरा पंचायत के सिसुआ रहिका घाट थान काली मंदिर में विगत 15 वर्षो से सिसुआ रहिका के सभी ग्रामीण मील कर माँ काली का प्रतिमास्थापित कर दीपावली के शुभ अवसर पर पूजा अर्चना करते आ रहे है |पूजा कमिटी अध्यक्ष पप्पू सिंह ,संचालक रणजीत सिंह ,सदस्य गज्जी सिंह ,कैलू सिंह ,रतन ऋषिदेव ,रामजी ऋषिदेव,शनिचर ऋषिदेव इत्यादि ने बताया कि हम समाज के सभी उच नीच भेद भाव को मिटा कर एक होकर माँ की पूजा आराधना करते है तीन दिनों तक मेला का आयोजन कर सांस्कृत कार्यक्रम का आयोजन भी करते है तथा तीसरे दिन प्रतिमा के विषर्जन करते हुए मेले का समापन किया जाता है |