राज कुमार सिंह(नजरिया न्यूज़)
दलसिंहसराय/समस्तीपुरःअनुमंडल के घटहो ओपी के थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश आर्या ने एक सप्ताह पूर्व बदमाशों द्वारा पिस्टल की नोंक पर लुटे गए पिकअप वैन को दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 28 स्थित बसढिया गांव के समीप से गत सोमवार की देर शाम को बरामद किया हैं। इस संदर्भ में संपर्क करने पर थानाध्यक्ष श्री आर्य ने बताया की गत 14 जुलाई की देर रात घटहो गाँव के शहबाजपुर मोड़ के समीप एक बाइक पर सवार तीन बदमाशो ने दलसिंहसराय लोकनाथपुर निवासी सच्चिदानंद सिंह के पुत्र रोहित कुमार से पटना डेरा का सामान लाने जाने के क्रम में गाड़ी,
मोबाइल आदि लूट कर फरार हो गया था।जिसको लेकर थाने में पीड़ित द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया था।इसी क्रम में गत शाम उक्त पिकअप को बसढिया से सड़क के किनारे से बरामद किया गया है।साथ ही उन्होंने बतलाया की बदमाशों की पहचान हेतु आस-पास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है शीघ्र ही बदमाशो की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी।