एम. एम. राजा (संवाददाता)
नजरिया न्यूज़ फारबिसगंजःमंगलवार को जन अधिकार छात्र परिषद के जिला प्रवक्ता रमण झा ने प्रेष विज्ञपती जारी करते हुए कहा कि एक तरफ़ बिहार भीषण बाढ़ से जूझ रहा है और वही दूसरी ओर कोरोना महामारी से प्रत्येक दिन लोग संक्रमित होकर मर रहे है। महँगाई और रोजगार के अभाव में हर पल लोग तड़प-तड़प कर जीने को मजबूर है। आगे कहा कि लेकिन सत्ता में बैठे बीजेपी और जदयू के नेता अपने मस्ती में डूबकर नंगा नाच कर रहे है। हॉस्पिटल में न बेड है और नाहि एम्बुलेंस। कोविड केयर सेंटर में डॉक्टर्स ठेले से जाकर कोरोना मरीजों कि सेवा कर रहे है। लेकिन बिहार सरकार के भ्रष्ट स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय जी के भ्रष्ट स्वास्थकर्मी एक ही मरीज को फारबिसगंज में निगेटिव और पटना में पोजेटिव रिपोर्ट दिखाता है। सत्ता में बैठे सभी भ्रस्टाचारी नेता घर में बैठकर का मज़ा ले रहे है। भाजपा और जदयू को सिर्फ चुनाव कि फिक्र है, बिहार कि जनता का नही।