एम. एम. राजा (संवाददाता)
नजरिया न्यूज़ फारबिसगंजःजदयू के फारबिसगंज विधानसभा के कार्यकर्ता एवम् समर्थकों का वर्चुअल सम्मेलन सम्पन हुआ। जिसमें 5000 से अधिक साथी विभिन्न मध्यम से जुड़े। मुख्य संबोधन कर्ता आर. सी. पी. सिंह रहे। साथ ही संतोष निराला, चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी, श्रीमती अंजुम आरा, अभय कुशवाहा ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। संचालन प्रदेश अध्यक्ष मीडिया सेल डॉ. अमरदीप ने किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा की जदयू का हर कार्यकर्ता नीतीश कुमार है। समाज के हर वर्ग के लिए नीतीश कुमार ने काम किया है । अंजुम आरा ने सरकार द्वारा अल्पसंख्यक के लिए किये गए काम की विस्तृत चर्चा की। युवा के प्रदेश अध्यक्ष अभय ख़ुशवहा ने युवा को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुड़ जाने को कहा। दलित महादलित का आज तक किसी ने कल्याण की नहीं सोची। सिर्फ नीतीश कुमार एक मात्र नेता है जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़े दलितों के विषय में सोचा। ये बात सम्मेलन को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री श्री नीराला ने कहा। वही जहानाबाद के सांसद श्री चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने अतिपिछड़ा के लिए सरकार के कार्यों को विस्तार से बताया। सम्मेलन में जिला प्रभारी अविनाश सिंह, व्यावसायी प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष मुलचन्द गोल्छा, जिला अध्यक्ष आशीष पटेल, जिला उपाध्यक्ष रमेश सिंह, मीडिया सेल जिला अध्यक्ष पवन मिश्रा, युवा अध्यक्ष मेराज हसन, महिला जिला अध्यक्ष संचिता मंडल, शिक्षा प्रकोष्ट के जितेंद्र झा, किसान प्रकोष्ट के राजीव ठाकुर, प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक कुमार, नगर अध्यक्ष गुड्डू अली, जोगबनी नगर अध्यक्ष रामजी सिंह, कुंदन भगत, अंकित मंडल, वंश गोपाल ठाकुर, अजीत सिन्हा, रंजीत कुमार, अशोक मंडल, बटेस मंडल, गोपाल पासवान, गयासुद्दीन नोमानी, इंतियाज आलम, मुकेश सिंह, आदि प्रमुख है।